आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी अनमोल सिंह जो कि अम्बेडकरनगर जिले का रहने वाला है। पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले गया। इस बारे में जब पीड़ित परिजनों ने आरोपी के घरवालों से पूछतॉछ की तो आरोपित के घरवालों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों की इस तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पीड़िता की बरामदगी के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया तो रेप की पुष्टि हुई जिसके बाद मुकदमें में धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई।
लोहरा टोल प्लाजा से आरोपी गिरफ्तार
इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर प्रभात चन्द्र पाठक ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। आरोपी की तलाश कर रही पुलिस को आरोपी के लोहरा टोल प्लाजा पर होने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछतॉछ शुरू कर दी। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध अम्बेडकरनगर जिले के हंसवर और टांडा थाने में छह गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें