मिसौरी। गुरु-शिष्य का रिश्ते संसार में बेहद ही पवित्र माना जाता है। गुरु को वो कुम्हार का दर्जा दिया गया है जो छात्र के भाग्य का निर्माण करता है।
लेकिन बीते कुछ समय से गुरु और छात्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां लेडी टीचर ने ज्यादा नंबर देने के नाम पर हवस का शिकार बनाया है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी लेडी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला अमेरिका के मिसौरी का है, जहां 26 साल की टीचर लेना स्टेवार्ट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि लेना स्टेवार्ट स्टूडेंट को इस बात का झांसा देती कि अगर वह उनकी सेक्सुअल डिमांड पूरी करता रहेगा तो उसे अच्छे ग्रेड मिलेंगे। स्टूडेंट ने दावा किया कि इसी वजह से टीचर उनके साथ क्लास में ज्यादा सख्ती नहीं बरतती थीं, उसे ज्यादा होमवर्क भी नहीं मिलता था।
बताया गया कि अक्टूबर 2022 में टीचर लेना स्टेवार्ट ने अपने दोस्त के घर में स्टूडेंट के साथ दो बार रेप किया था। पहली बार के वाक्ये के बाद स्टूडेंट असहज हो गया और उसने टीचर से कहा कि वह घर जाना चाहता है। दूसरी बार जब दोनों मिले तो टीचर ने फिर से स्टूडेंट के साथ संबंध बनाए। साभार आईबीसी 24.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें