जौनपुर । जिले में मां शीतला चौकिया धाम में तीन दिवसीय शृंगार महोत्सव कार्यक्रम का आगाज हो चुका है. इस भव्य महोत्सव में हवन पूजन के लिए भक्तों का तांता लगने लगा है.
बहुत दूर-दूर से भक्त मां के दरबार में मत्था टेकने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच आजमगढ़ के सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और भोजपुरी स्टार अम्रपाली दुबे भी मां के चौकिया धाम पहुंचे. दोनों ने मां के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया.
आपको बता दें कि पूर्वांचल क्षेत्र में मां शीतला चौकियां धाम को आस्था का केंद्र माना जाता है.
पुराने दिनों को किया याद
सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया कि वो पहली बार 20 साल पहले चौकिया धाम आए थे. उस वक्त उन्होंने मां के दरबार में पहली बार गीत भी गाया था. मां ने उनपर असीम कृपा की और वह भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार बने. उन्होंने आगे कहा कि वे सांसद बनने के बाद दूसरी बार चौकिया धाम आए हैं. यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा, साथ ही उन्होंने कामना की है कि सब के ऊपर मां का आशीर्वाद बना रहे और सभी स्वस्थ रहें.
लोगों की लग गई भीड़
जब सांसद निरहुआ और अम्रपाली दुबे मंच पर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. भोजपुरी सुपरस्टार्स को देखने के लिए मौके पर धक्का-मुक्की होने लगी. लोगों को संभालने के लिए बंदोबस्त में लगी पुलिस के पसीने छूट गए. वहीं, कार्यक्रम में बैठने के लिए कुर्रियां कम पड़ गईं. पुलिस प्रशासन ने बड़ी मुश्किल से भीड़ पर कंट्रोल पाया.साभार जी मीडिया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें