ऑटो की टक्कर से साइकिल सवार दो छात्रों की मौत, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से लौट रहे थे वापस

ऑटो की टक्कर से साइकिल सवार दो छात्रों की मौत, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से लौट रहे थे वापस

जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना के गुलालपुर ब्रजेश इंटरमीडिएट कॉलेज के समीप खुटहन- जौनपुर मार्ग पर गुरुवार को ऑटो की टक्कर से साइकिल सवार दो छात्रों की मौत हो गई।

दोनों छात्र कॉलेज में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। दोनों छात्रों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई।

यह है पूरा मामला

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पोटरिया गांव निवासी मोहम्मद हसन इंटरमीडिएट कॉलेज में परिचारक पद पर कार्यरत विद्वान गौतम का 20 वर्षीय पुत्र विपुल गौतम, शंकर गौतम का बेटा 21 वर्षीय विनय ब्रजेश इंटरमीडिएट कॉलेज गुलालपुर में पढ़ते थे। दोनों छात्र कॉलेज में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस घर साइकिल से लौट रहे थे। तभी खुटहन-जौनपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

परिवार में मचा कोहराम

घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रोना-बिलखना देख ग्रामीणों की आंखें भर आईं। गांव का माहौल भी गमगीन हो गया। साभार जेएनएन।

रोते बिलखते परिजन, फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने