महिलाओं ने जिला प्रशासन को सौंपा पत्रक ,स्वास्थ्य महकमा पर लगाया गंभीर आरोप

महिलाओं ने जिला प्रशासन को सौंपा पत्रक ,स्वास्थ्य महकमा पर लगाया गंभीर आरोप

गाजीपुर। विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर कई गांवों की महिलाओं ने जिला प्रशासन को पत्रक सौंपा। भाजपा नेता योगेश सिंह ने बताया कि मरदह ब्लाक के गोविंदपुर, पृथवीपुर, डंडिकला, अविसहन आदि गांवों की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जो कि सूखा राशन वितरण का कार्य करती हैं। उनका अभी तक परिश्रमिक शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है। इसके बाद भी हटाया जा रहा है। मांग की गई कि जब तक पारिश्रमिक नहीं मिल जाये, तब तक इनको कार्य से हटाया न जाये।

उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य महकमा की मिलीभगत से झोला छाप चिकित्सक सभी प्रमुख कस्बा, बाजार में फर्जी अस्पताल का संचालन कर माता, बहनों की जान ले रहे हैं।इसके विरुद्ध उचित कार्रवाई कर बन्द कराया जाये।

फैक्ट्री पर प्रदूषण फैलाने का आरोप

इसके अलावा गाजीपुर रौजा ओवरब्रिज के नीचे आये दिन अराजक तत्वों द्वारा छिनैती ,मार-पीट की घटनाएं घटित हो रही हैं। इस पर रोक लगाने की मांग की गई। सुखबीर एग्रो द्वारा राख व अन्य अपशिष्ट के माध्यम से प्रदूषण फैलाया जा रहा है, इसपर भी कार्यवाही की मांग की गई। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने