बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई ,13 बड़े बकायेदारों का काटा गया कनेक्शन

बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई ,13 बड़े बकायेदारों का काटा गया कनेक्शन

जौनपुर। बिजली बिल का भुगतान न करने वालों के खिलाफ बृहस्पतिवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 13 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया और बकाया बिल का भुगतान एक सप्ताह के भीतर न करने पर एफआईआर कराने की चेतावनी दी गई।

एसडीओ महराजगंज सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में निकली जांच टीम ने जगह-जगह छापा की कार्रवाई की। टीम गद्दोपुर बाजार में घर-घर पहुंचकर जांच की। इस दौरान तीस उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग की सघनता से जांच पड़ताल की गई। इसमें 13 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया।

एसडीएम ने कहा कि जिनका भी बिजली बिल बकाया है वे शीघ्र भुगतान करा दें। जो भुगतान नहीं कराएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टीम में जेई रंजीत कुमार, लिपिक अरविंद यादव, लाईनमैन रमेश सिंह आदि शामिल थे। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने