सरकार की तरफ से सभी परिवारों को चावल, गेहूं व मोटा अनाज नि:शुल्क ,यह लाभ अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को भी

सरकार की तरफ से सभी परिवारों को चावल, गेहूं व मोटा अनाज नि:शुल्क ,यह लाभ अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को भी

जौनपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 31 दिसंबर 2023 तक नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। इसका लाभ जिले के करीब 35 लाख लोगों को मिलेगा। यह लाभ अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को मिलेगा।

पहले लाभार्थियों से जो टोकन धनराशि के रूप में धनराशि ली जा रही थी अब वह नहीं ली जाएगी। इससे सरकारी खजाने पर करीब पांच करोड़ 13 लाख रुपये प्रति माह बोझ बढ़ेगा।

जिले में आठ लाख सात हजार 670 कार्ड धारक हैं। अभी तक अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को दो रुपये प्रति किलो में गेहूं व तीन रुपये में चावल दिया जाता था। अब सरकार की तरफ से सभी पात्र परिवारों को चावल, गेहूं व मोटा अनाज नि:शुल्क दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी में एक यूनिट यानी एक व्यक्ति पर पांच किलो खाद्यान्न दिया जाता है। अंत्योदय कार्ड पर कुल 35 किलो राशन मिलता है। इसमें 14 किलों गेहूं 21 किलो चावल शामिल है। आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मानें तो टोकन धनराशि न लेने से गेहूं पर प्रतिमाह 78 हजार 908 क्विंटल से 1.58 करोड़ का व चावल के एक लाख 18 हजार 362 क्विंटल पर 3.55 करोड़ का बोझ आएगा।
एक नजर आकड़ें में-
-एक लाख 25 हजार 472 अन्त्योदय कार्ड धारकों में चार लाख 19 हजार 634 सदस्य हैं।
-छह लाख 82 हजार 198 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों में 30 लाख 73 हजार 99 सदस्य हैं।
-कुल आठ लाख सात हजार 670 कार्ड धारकों में 34 लाख 92 हजार 733 सदस्य हैं।
जनवरी से दिसंबर 2023 तक कार्डधारकों को नि:शुल्क गेहूं व चावल का वितरण किया जाएगा। पूर्व में सरकार की तरफ से बाजार मूल्य के सापेक्ष महज 10 फीसद टोकन धनराशि के रूप में गेहूं दो रुपये में व चावल तीन रुपये में प्रतिकिलो के भाव से लिया जाता था। अब इसको भी नहीं लिया जाएगा। इससे प्रतिमाह सरकार पर 5.13 करोड़ रुपये का बोझ और बढ़ेगा। -संतोष विक्रम शाही, जिला पूर्ति आधिकारी। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने