सांप को पकड़कर मंदिर में घुसी बच्ची, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है वायरल,देखे विडियो

सांप को पकड़कर मंदिर में घुसी बच्ची, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है वायरल,देखे विडियो

अजब गजब। सांप बहुत खतरनाक जीव होते हैं और उन्हें देखते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। बता दें कि सांपों की कई प्रजातियां होती हैं। उनमें से कुछ सांप बहुत विषैले होते हैं। अगर ये जहरीले सांप किसी को काट लें तो थोड़ी ही देर में इंसान की मृत्यु हो सकती है।

सोशल मीडिया पर आपने सांपों के बहुत से वीडियो देखे होंगे। इनमें से कई वीडियो सांपों को रेस्क्यू करने वाले भी होते हैं। हालांकि सांपों को पकड़ते वक्त बहुत सावधानी रखनी पड़ती है, नहीं तो वे काट भी सकते हैं। वहीं एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

सांप को पकड़कर मंदिर में घुसी बच्ची
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची के हाथ में काफी खतरनाक दिखने वाला एक सांप नजर आ रहा है। सांप काफी लंबा है और बच्ची ने उसकी पूंछ पकड़ी हुई है। छोटी बच्ची उस सांप को पूंछ से पकड़कर एक कमरे में दाखिल होती नजर आ रही है। यह देखने में कोई मंदिर लग रहा है। मंदिर के अंदर और भी भी कई लोग मौजूद हैं।

मच गया हडकंप
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर के अंदर कुछ लोग बैठे हैं और पूजा कर रहे हैं। मंदिर के अंदर कुछ महिलाएं और बच्चे भी हैं। जैसे ही छोटी बच्ची उस सांप को लेकर मंदिर के अंदर घुसती है तो वहां हडकंप मच जाता है। पूजा कर रही महिलाएं अपनी जान बचाने के लिए खड़ी होकर इधर उधर भागने लगती हैं। वहीं बच्चों को भी अपनी गोद में उठा लेती हैं।

सांप ने नहीं पहुंचाया बच्ची को नुकसान
वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर @HasnaZarooriHai नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप को देखकर जब मंदिर में उपस्थित लोग डर जाते हैं तो एक व्यक्ति आता है और बच्ची को वहां से बाहर ले जाता है। इस दौरान बच्ची का पैर सांप को लगता है लेकिन सांप उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यह सांप पालतू है। साभार सीएन।

देखिए वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/HasnaZarooriHai/status/1610497132607475712?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने