बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, चाचा गंभीर रूप से झुलसा

बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, चाचा गंभीर रूप से झुलसा

जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नारायन्डीह गांव में जहां एक युवक की विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत हों गई वही चाचा गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज चल रहा है।

बताते हैं की उक्त गांव निवासी डब्लू यादव पुत्र बृजनाथ 21 वर्ष अपने घर मे ठंड के कारण शाम को ही घर मे तख्त पर विस्तर लगाकर लेट गया । अचानक उसका हाथ तार से  छू गया और वह विद्युत करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। रात्रि में 8 बजे जब चाचा राधे यादव

40 वर्ष उसे भोजन के लिए उठाने गए जैसे ही वह हाथ पकड़कर उठा ही रहे थे कि वह भी विद्युत करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों को जानकारी होते ही अविलंब बिदुत आपूर्ति कटवाए और दोनो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां डब्लू को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया वहीं चाचा राधे का इलाज अभी चल रहा है। मौत की खबर सुनते ही जहां पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया वही परिजनों में कोहराम मच गया। साभार एसएच।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने