धोखाधड़ी के मामले में वांटेड चल रहे गैंगेस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भागने के फिराक में था आरोपी

धोखाधड़ी के मामले में वांटेड चल रहे गैंगेस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भागने के फिराक में था आरोपी

आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांटेड चल रहे गैंगेस्टर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गैंगेस्टर ललित राजभर के बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी कहीं भागने के प्रयास में है। इस सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दुबरा बाजार के नहर के पास से हिरासत में ले लिया। आरोपी पर नौ गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं और लगातार फरार चल रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी लगातार लोगों के साथ ठगी और धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देता था। जिसको लेकर कई लोगों ने आरोपी के विरूद्ध पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर पुलिस भी आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही थी।

घेराबंदी के बाद हुई गिरफ्तारी
मामले की विवेचना कर रहे बरदह थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सूचना मिली। जिसके बाद घेराबंदी की गई। घेराबंदी करने पर आरोपी भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान ललित राजभर के रूप में हुई। आरोपी दीदारगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी पर दर्ज सभी मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन हैं। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने