आजमगढ़ । जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में किशोरी को अपहरण कर रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़िता की मां ने 16 जनवरी को रानी की सराय थाने में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया था।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया था कि नाबालिग बेटी को आफताब जोकि रानी की सराय थाना क्षेत्र का रहने वाला है कहीं बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान पीड़िता को बरामद कर लिया गया जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने के बाद आरोपी पर रेप और पोक्सो एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया गया।
सुनवारा पुलिया के पास से आरोपी गिरफ्तार
मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि फरार आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली कि आरोपी कई भागने के प्रयास में हैं। ऐसे में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी शादीशुदा है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया दुष्कर्म का आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें