सड़क हादसे में एलकेजी के छात्र की मौत,ट्रैक्टर में लगी चाभी बनी उसकी मौत का कारण

सड़क हादसे में एलकेजी के छात्र की मौत,ट्रैक्टर में लगी चाभी बनी उसकी मौत का कारण

जौनपुर। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गयी। इसके अलावा एक लोग घायल भी हुए है। जिनका उपचार चल रहा है। चंदवक की घटना में एलकेजी के छात्र की मौत से लोगों में कोहराम मच गया।

मृतक एलकेजी कक्षा का छात्र था। ट्रैक्टर में लगी चाभी उसकी मौत का कारण बन गया।

हिंस चंदवक के अनुसार विशुनपुर लेवरूवा गांव निवासी धीरज सिंह के घर के समीप परिवार के ही महेन्द्र सिंह बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। ट्रैक्टर खड़ा था। गलती से चालक चाभी उसमें लगी ही छोड़ दिया। धीरज का 6 वर्षीय पुत्र यथार्थ बीरू ट्रैक्टर पर चढ़ गया और उसमें लगी चाभी को घुमा दिया। ट्रैक्टर गियर में खड़ा था। जिससे स्टार्ट होते ही जम्प कर गया। यर्थाथ ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा। और उसी ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना से मां सोनी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। यथार्थ बजरंगनगर सुमित्रा शिक्षा संस्थान में एलकेजी में पढ़ता था।

हिंस थानागद्दी के अनुसार स्थानीय बाजार निवासी 23 वर्षीय अन्तोष कुमार पलम्बर का काम करने गजोखर फूलपुर वाराणसी गया था। मंगलवार की देर रात तक घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गये। उसका बड़ा भाई संतोष कुमार ढूंढते हुए हिरामनपुर वाराणसी मस्जिद के पास पहुंचा तो सड़क किनारे पटरी पर अन्तोष गिरा हुआ था। बगल में बाइक भी पड़ी मिली। संतोष ने उठाकर देखा तो अन्तोष मौके पर ही दम तोड़ चुका था। परिजनो ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंस शाहगंज के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के वैजा मिर्जापुर रुधौली गांव निवासी 33 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र तिलकधारी अपने बाइक से शाहगंज से घर जा रहें थे। बड़ागांव बाजार के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गयी। जिसमें राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के चाचकपुर वसीरपुर के बीच गोमती नदी पर बने रेलवे पुल पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बुधवार को पाया गया। जिसकी पहचान शाम तक नहीं हो पायी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस सदर हास्पिटल में रखवा दिया। कयास लगाया जा रहा है कि किसी ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गयी। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने