ट्रक के धक्के से बाइक सवार तीन मजदूरों की मौत, चालक हुआ फरार

ट्रक के धक्के से बाइक सवार तीन मजदूरों की मौत, चालक हुआ फरार

जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर रोड पर आंबेडकर चौराहे के पास मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे ट्रक के धक्के से बाइक सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिवार के लोगों को सूचना दी।

खुटहन के पास ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

बदलापुर थाना क्षेत्र के उदपुर गेल्हवा निवासी फूलचंद्र (35) व उसी गांव निवासी कुलदीप पांडेय (33) व सरोखनपुर गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ फूलचंद्र (30) क्षेत्र के गल्लामंडी में पल्लेदारी करते थे। मंगलवार की रात काम खत्म होने के बाद तीनों घर जाने लगे। फूलचंद और कुलदीप एक ही गांव हैं और अक्सर साथ जाते थे। बगल के गांव का वीरेंद्र भी उनके साथ हो गया। तीनों एक ही बाइक पर सवार कर निकले। गल्ला मंडी से घनश्यामपुर रोड पर पहुंचे। आंबेडकर तिराहे पर पहुंचे थे तभी शाहगंज की ओर से आ रहे एक ट्रक से उनकी बाइक को धक्का लग गया। तीनों सड़क पर लहुलूहान होकर गिर गए।
रात होने के कारण काफी देर तक वहां कोई नहीं पहुंचा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बदलापुर संतोष पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ बदलापुर शुभम तोंदी ने बताया कि चालक फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। साभार ए. यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने