युवक की प्रेम प्रसंग में पिटाई,फिर तीन मंजिला भवन से नीचे फेंका, युवक की हो गई मौत

युवक की प्रेम प्रसंग में पिटाई,फिर तीन मंजिला भवन से नीचे फेंका, युवक की हो गई मौत

हरदोई । कोतवाली देहात इलाके के काशीराम कालोनी में एक युवक की प्रेम प्रसंग में पिटाई की गई और फिर तीन मंजिला भवन से नीचे फेंक दिया गया जिससे उसकी मौत हो गयी.

एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि परिजनों ने मारपीट कर धक्का देने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.

थाना लोनार क्षेत्र के शायपुर बिघाय निवासी 30 वर्षीय आनन्द श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय विजय श्रीवास्तव 5/52 काशीराम कालोनी कोतवाली देहात में रहते थे और अपने भाई अभिलाष के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. अभिलाष की 26 जनवरी को लखनऊ बारात जानी है इस सिलसिले में दोनों भाई 23 को आये थे. बताया जाता है कि बीती रात करीब 12 बजे ब्लाक 17 से एक साथी ने फोन करके आनन्द को बुलाया. बिना किसी को कुछ बताए वह फोन कॉल पर चला गया.

कुछ देर बाद चोर चोर का शोर हुआ तो तमाम लोग मौके पर पहुंच गए. इसी बीच अभिलाष भी पहुंच गया तो उसने अपने भाई को देखा जो जमीन पर मुंह के बल पड़ा था. उसको लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गयी. आरोप है कि उसके भाई को मारपीट कर 3 मंजिला भवन से धक्का देकर गिराया गया है. मृतक अविवाहित भी है.

प्रेम प्रसंग का है मामला
बताया जा रहा है कि मृतक युवक का एक लड़की से कई साल से प्रेम सम्बंध चल रहा था. इसी सिलसिले में उसके साथ यह घटना की गई है. बताया जाता है कि मृतक का मोबाइल गायब है और मृतक का गायब मोबाइल इस कड़ी को सुलझाने में अहम भूमिका निभाएगा.

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि मृतक के भाई अभिलाष ने तहरीर दिया है, जिसमें बताया है कि उसके भाई का एक लड़की से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी के चलते इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में कार्यवाही कर रही है. साभार एबीपी गंगा।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने