आगरा। ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था एवम् शिक्षा को सर्वसुलभ तथा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का सर्वांगीण विकास करने लिए प्रतिबद्ध सेंट जेवियर्स स्कूल तरवां एवं सेंट जेवियर्स स्कूल लालगंज के प्रबंधक सुशांत चंद्रा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव श्री अनुराग त्रिपाठी एवम् केन्द्रीय विधि एवम् न्याय राज्य मंत्री श्री एस पी सिंह बघेल ने आगरा में आयोजित सम्मान समारोह में में प्रमाण पत्र, एवम् स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
![]() |
फाइल फोटो |
माननीय प्रबंधक जी ने इस सम्मान के लिए सीबीएसई के सेक्रेटरी श्री त्रिपाठी जी, सरकार के प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित माननीय कानून मंत्री महोदय एवम समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं अतः देश के हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है।
![]() |
फाइल फोटो |
सेंट जेवियर्स स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को अच्छी शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए संकल्पबद्ध है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार व समस्त शिक्षकों व पदाधिकारियों ने प्रबंधक महोदय को बधाई दी ।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें