ओबीसी आरक्षण समाप्त करने के विरोध में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने निकाला जुलूस

ओबीसी आरक्षण समाप्त करने के विरोध में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने निकाला जुलूस

आजमगढ़। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त करने के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इसके पूर्व मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जीयनपुर बाजार में बैनर पोस्टर के साथ बंद के समर्थन में जुलूस निकालकर नारेबाजी की।

मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव ने कहा कि सरकार ओबीसी विरोधी है और हक अधिकार देना नहीं चाहती है। कहाकि भाजपा सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश

का पालन किए बगैर आरक्षण घोषित करना ओबीसी का आरक्षण खत्म करने का षडयंत्र है। बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक रामदवर ने कहा कि पहले से ही ओबीसी को संख्या के अनुपात में पर्याप्त हिस्सा नहीं मिल रहा है। इसके बावजूद ओबीसी में ट्रांसजेंडर को शामिल करने से ओबीसी की हकमारी और अधिक होगी। मांग की कि ट्रांसजेंडर को ओबीसी में डालने के बजाय उनके लिए अलग से कोटा निर्धारित किया जाए। इस दौरान जय बहादुर मौर्य, अभिमन्यु प्रधान, वीरेंद्र भारती, राम विनय पटेल, भगवती यादव आदि मौजूद थे।साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने