जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के पास रविवार की रात में शौच करने गए युवक की पानी के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। सोमवार की सुबह सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सराय कालीदास निवासी बासदेव उर्फ कल्लू चौहान (45) रविवार की देर शाम को घर से शौच के लिए निकले थे। रात में उसके वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। सोमवार कि सुबह ब्लॉक मुख्यालय के पास एक गड्ढे में शव पाए जाने की खबर सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के छोटे भाई राजकुमार चौहान ने शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि आशंका जतायी जा रही है कि पैर फिसलने के कारण गड्ढे में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें