जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर महरूपुर बाजार के समीप बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार युवक को कार से आए बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर स्थिति में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। कार बरामद कर ली गई है।
कार सवार बदमाश शहर की तरफ भाग निकले। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उनको जिला चिकित्सालय ले गई। वहां चिकित्सकों ने एक्स-रे कराया तब पता चला कि दो गोलियां लगी हैं। चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया लेकिन बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना स्थल का अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस के अनुसार, आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर एक संदिग्ध कार को कब्जे में लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि कार सवार बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है। इस मामले में पांच टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। एक संदिग्ध कार को कब्जे में लिया गया है। और जांच की जा रही है। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें