जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के कोदैला गांव में बुधवार को एक महिला ने फंदे पर लटककर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने तनाव के कारण आत्महत्या करने की बात बताई है।
कोदैला गांव निवासी नागेंद्र दुबे उर्फ भाईलाल की पत्नी प्रीति दुबे (35) बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे अपने घर में फंदे लगाकर लटक गई। कुछ देर बाद उसकी 11 वर्ष की बेटी वर्षा कमरे में पहुंची तो फंदे पर लटक रही मां को देखकर चिल्लाने लगी। बच्ची की आवाज सुनकर परिवार व पड़ोस के लोग पहुंचे और प्रीति को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका का पति भाई लाल मजदूरी करने के लिए गांव में गया था।
सूचना पाकर वह घर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाईलाल ने बताया कि आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिस कारण पत्नी तनाव में थी। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें