नाग और नागिन की अजब प्रेम की गजब कहानी के बीच फंसे गांव वाले, रूठे नाग को मनाने जंगल से चली आती है नागिन

नाग और नागिन की अजब प्रेम की गजब कहानी के बीच फंसे गांव वाले, रूठे नाग को मनाने जंगल से चली आती है नागिन

अजब गजब। रूठना-मनाना तो प्यार में लगा रहता है. ऐसा हम इंसानों के साथ हर दिन होता है. कभी कोई अपनी मां से रूठ जाता है. तो कभी कोई पत्नी अपने पति से. प्यार में डूबे दो युवा भी एक-दूसरे को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

लेकिन, क्या कभी ऐसा सुना है कि किसी नागिन ने नाग को मनाया हो? शायद ही सुना होगा! लेकिन, उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक नागिन अपने नाग को मनाने में लगी है.

आज तक से जुड़े आमिर खान की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला रामपुर के स्वार तहसील के कुशालपुर गांव का है. यहां एक नागिन रूठे नाग को मनाने के लिए काफी मशक्कत कर रही है. अपनी जान की परवाह किए बिना नागिन गांव की घनी आबादी के बीच भी चली जाती है. जिसके बाद लोग मुश्किल से कभी नाग को तो कभी नागिन को वापस जंगल में छोड़ आते हैं. लेकिन नाग फिर से उसे छोड़कर गांव चला आता है. जिसके बाद नागिन भी पीछे-पीछे चली आती है.

गांव वाले वन विभाग के पास पहुंचे

रिपोर्ट के मुताबिक नाग और नागिन के इस फेर से गांव के लोग चिंतित है. गांव के लोग इस बात से परेशान हैं कि कहीं कोई हादसा न हो जाए. नाग का पीछा करते हुए नागिन के बार-बार गांव में आने से गांव के लोग खौफ में हैं. गांव के लोग इस बाबत वन विभाग से मदद मांग रहे हैं.

इस मामले को लेकर कुशालपुर के रहने वाले डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि गांव में एक सांप आया था जिसे हमने डंडे की मदद से स्कूल के पीछे छोड़ दिया था. लेकिन बाद में सांप को ढूंढते-ढूंढते एक नागिन गांव में आ गई. उसे भी पकड़कर स्कूल के पीछे छोड़ दिया गया था. अब उन दोनों के बीच कोई प्रेम संबंध है या क्या है वो भगवान ही जाने?

सुरेश ने आगे बताया कि गांव में एक प्राथमिक स्कूल है. स्कूल के पास एक पुरानी बगिया भी है, जहां नाग-नागिन का जोड़ा काफी समय से रहता है. कभी-कभी नाग नाराज होकर बाहर आ जाता है और उसे ढूंढते-ढूंढते नागिन भी पीछे चली आती है. ये सब देखकर गांव वालों के बीच डर का माहौल है और सभी अचंभित हैं कि ये क्या चल रहा है?

रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को लेकर जिला वन अधिकारी (DFO) राजीव कुमार ने बताया कि ऐसा कहा जा रहा है कि नाग-नागिन आपस में मिलने के लिए आते हैं. या फिर रूठे नाग को मनाने के लिए नागिन उसका पीछा कर रही है. ऐसा संभव तो नहीं है और ऐसा भी नहीं है कि उनका कोई मीटिंग टाइम भी हो. ज्यादातर जब गर्मी बढ़ती है और पहली बारिश होती है तो सांप ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं. जिला वन अधिकारी ने बताया की इस पूरे मामले को लेकर एक टीम बनाई जा रही है. टीम को भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी. साभार द लल्लन टॉप।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने