जौनपुर। एक महिला ने अपनी बहन व जीजा पर लाखों रुपये के गहने चोरी करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को सिकरारा थाना में तहरीर दी। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। मधईपुर के सुभाष गौड़ अपनी पत्नी नीलम के साथ गांव में भूमि बैनामा कराने की तैयारी करके मुंबई से 12 जनवरी को सिकरारा पावर हाउस के पास स्थित अपने साढू के घर आए थे।
वहां रात व्यतीत करने के बाद दूसरे दिन भूमि बैनामा कराने के लिए निकलने से पहले बैग चेक किया तो उनके होश उड़ गए। नीलम के अनुसार उसके बैग में बैनामा कराने के लिए पचास हजार नकद व लगभग डेढ़ लाख कीमत के सोने के मंगलसूत्र व अन्य जेवर थे जो चोरी हो गए। नकदी बैग में ही थी। उसने अपनी बहन व जीजा पर चोरी का आरोप लगाते हुए जेवर वापस करने की बात कहीं, लेकिन कोई परिणाम नहीं मिलने पर सिकरारा थाना पर दोनों के विरुद्ध तहरीर दी। थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साभार ए. यू।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें