राजस्व विभाग के राज्यमंत्री ने विकास भवन सभागार में किया बैठक,पुराने वादों को जल्द निस्तारण का दिया निर्देश

राजस्व विभाग के राज्यमंत्री ने विकास भवन सभागार में किया बैठक,पुराने वादों को जल्द निस्तारण का दिया निर्देश

जौनपुर। राज्यमंत्री राजस्व विभाग अनूप प्रधान ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक किया। इस दौरान उन्होंने पांच वर्ष से अधिक पुराने वादों के संबंध में जानकारी लिया।

निर्देशित किया कि पुराने वादों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए।
उन्होंने जनपद में प्राप्त आय, जाति, निवास से संबंधित आवेदनों की जानकारी प्राप्त की और ससमय निस्तारित करने का निर्देश भी सभी उप जिलाधिकारियों को दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने का निर्देशित किया है।

राज्यमंत्री ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि वरासत का अभियान चलाकर आवेदनों का निस्तारण कराया जाए। राजस्व के पांच बड़े बकायेदारों की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि बड़े बकाएदारों को नोटिस जारी करते हुए वसूली की कार्रवाई की जाए। उन्होंने चकबंदी प्रक्रिया में जो समस्या आ रही है उसका निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षरबर चौहान ने बताया कि जनपद में शासन की मंशा के अनुरुप कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा हैं। इस दौरान दैवी आपदा से हुई मौत के मामले में उनके वारिसों को स्वीकृति चेक पत्र प्रदान किया गया। जिसमें निवासी ग्राम चंदवक तहसील केराकत प्रदीप कुमार, घघरिया परगना निवासी हिमांशू, नेवादा बारी गांव निवासी मोनू, पुरूषोत्तम पुर उर्फ पांडेयपुर निवासी पंकज कुमार, दुर्गापुर निवासी प्रथमेश को चार-चार लाख का चेक पत्र प्रदान किया गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद व सभी एसडीएम रहे। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने