अब इस अभिनेत्री ने भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का लगाया आरोप

अब इस अभिनेत्री ने भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का लगाया आरोप

Bhojiwood News। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) पर सेक्सुअल हैरेसमेंट (Sexual Harassment) का आरोप लगा है। यह आरोप भोजपुरी सिनेमा की ही एक एक्ट्रेस ने लगाया है, जिनका नाम यामिनी सिंह (Yamini Singh) है।

दरअसल, यामिनी पवन सिंह के साथ फिल्म 'बॉस' (Boss) में काम रही थीं, लेकिन अब उन्होंने उनके साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया है। पिछले दिनों जहां उन्होंने दावा किया था कि पवन सिंह की फिल्मों में एक्ट्रेसेस को स्थान ना मिलने की वजह से वे उनके साथ काम नहीं करना चाहतीं तो अब जो कहानी उन्होंने बताई है, वह इससे एकदम अलग है।

पवन सिंह ने कॉम्प्रोमाइज करने को कहा?

यामिनी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में पवन सिंह के उस दावे को खारिज किया, जिसके मुताबिक़, उन्होंने फिल्म में उन्हें काम दिलाया था। उनके मुताबिक़, फिल्म 'बॉस' में काम करने के लिए उन्हें फिल्ममेकर अरविंद चौवे ने साइन किया था। उनके मुताबिक़, वे पवन सिंह के साथ लीड रोल करके खुश थीं। उनकी मानें तो ना केवल वे पवन सिंह के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड थीं, बल्कि उनके गानों की प्रशंसक भी रही हैं। लेकिन उस रोज जो हुआ, उसके बाद उनकी राय बदल गई। यामिनी के मुताबिक़, पवन सिंह ने उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने को कहा था। उन्होंने कहा कि ना तो वह फिल्म का सीन था और ना ही कुछ और, वह कुछ अलग जी लेवल का मामला था। हालांकि, यामिनी ने ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया। उनके मुताबिक़, अगर वे ज्यादा बोलेंगी तो उनकी लाइफ पर भी इसका असर पड़ेगा। दूसरी बात वे किसी भी तरह के विवाद से बचना चाहती हैं।

रात 9 बजे स्टूडियो में आने को कहा

यामिनी ने फिल्म छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि एक दिन उनके पास एक यूनिट मेंबर का फोन आया, जिसने उन्हें रात 9 बजे स्टूडियो पहुंचने के लिए कहा।एक्ट्रेस को कुछ संदेह हुआ, क्योंकि उस दिन की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी। उन्हें ख्याल आया कि इस वक्त स्टूडियो में बुलाने के पीछे की क्या वजह हो सकती है। इसलिए उन्होंने कुछ सोचा और कहा कि इस टाइम उनका स्टूडियो पहुंचना संभव नहीं होगा। इस पर कॉल करने वाले ने कहा कि अगर वे नहीं आती हैं तो पवन सिंह के साथ काम करने का मौका हाथ से गंवा सकती हैं। उन्हें यह जवाब पसंद नहीं आया और उन्होंने पूछा कि क्या वे पवन सिंह से भी ऐसे ही बात करते हैं तो जवाब मिला कि वे सुपरस्टार हैं। यामिनी ने यह सुना और खुद सुपरस्टार बताते हुए फोन काट दिया। साथ ही फिल्म छोड़ने का फैसला भी कर लिया।

क्या तब भी उनके भक्त बने रहेंगे

यामिनी ने पवन सिंह के फैन से सवाल किया है कि अगर कोई इंसान मां, बहन और बेटी के साथ गलत करने को कहे तो क्या वे तब भी उसके भक्त बने रहेंगे? उनके मुताबिक़, उस दिन जो हुआ, उसके पास उन्होंने फैसला लिया कि वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ही काम करेंगी। यहां के हर एक्टर के साथ काम करेंगी, लेकिन पवन सिंह के साथ कभी काम नहीं करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें कॉम्प्रोमाइज करके ही काम पाना होता तो वे हॉलीवुड चली जातीं।

खेसारीलाल को बताया भोजपुरी का सलमान

यामिनी भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के साथ खूब काम कर रही हैं। उनके म्यूजिक वीडियोज में वे अक्सर दिखाई देती हैं। वे खेसारी को भोजपुरी सिनेमा का सलमान खान बताती हैं और कहती हैं कि जो उन्हें उन्हें उनकी चमची बताते हैं वे समझ लें कि वे उनकी चमची नहीं हैं, बल्कि सच को सच बोलने में यकीन रखती हैं। साभार एएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने