जौनपुर। नगर के व्यस्त इलाके ओलंदगंज से कचहरी व ईदगाह मार्ग पर भी लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। यहां पर सीवर लाइन का कार्य चल रहा है। काम की धीमी गति के कारण जाम लग रहा है।
सीवर डालने के बाद सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ दी जा रही है, जिसमें वाहन धंस जा रहे हैं।
ईदगाह मार्ग को भी खोदकर सीवर पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान पानी की पाइप लाइन कट जाने के कारण सड़कों पर पानी बह रहा है। इससे लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है। सीवर लाइन कार्य से तारापुर निवासी राहुल सिंह, जहांगीराबाद निवासी अभिलाष मौर्या ने बताया कि आवागमन में समस्या हो रही है। जहां पाइप कट जा रही है, उसको दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। इससे सड़कों पर जलभराव हो जा रहा है। राहगीर वीरेंद्र पांडेय, विनोद विश्वकर्मा, राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कचहरी मार्ग सीवर पाइप लाइन डालने के बाद केवल मिट्टी डालकर छोड़ दिया जा रहा है। इससे वाहन धीमी गति से निकल रहे हैं तो जाम का कारण भी बन रहे हैं। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें