एजे पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर समाजसेवी जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में लोगों ने जंघई स्टेशन पर किया प्रदर्शन

एजे पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर समाजसेवी जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में लोगों ने जंघई स्टेशन पर किया प्रदर्शन

जौनपुर। समाजसेवी जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में बुधवार को एक बार फिर सैकड़ो की संख्या में नागरिको ने प्रयाग जौनपुर पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर जंघई स्टेशन पर प्रदर्शन किया।

रेलवे विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि ट्रेन न चलाए जाने से हर रोज हजारों यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सरकार को भी राजस्व के रुप में लाखों का नुकसान हो रहा है। प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन भेजते हुए जज सिंह अन्ना ने कहा कि

प्रयागराज संगम जौनपुर पैसेंजर 04383- 04384 के एक दिसंबर से बंद होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। कोर्ट कचहरी, अस्पताल जाने आने में काफी दिक्कत हो रही है। इंटरसिटी एक्सप्रेस किसी भी हाल्ट स्टेशन पर नहीं खड़ी हो रही है। डीआरएम लखनऊ पूरी तरह लापरवाही बरत रहे है। 19 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन भी किया जा चुका है। फिर भी अधिकारी सुधि नहीं ले रहे है। रेल यात्रियों ने प्रयाग जौनपुर पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की है कि सुबह 6:00 बजे प्रयागराज से चलने वाली और 9:15 बजे जौनपुर पहुंचने वाली ट्रेन को चलाया जाय। मेला स्पेशल जो बिना टाइम की चलेगी उसका प्रयागराज संगम जौनपुर रेलखंड पर चलने वाले दैनिक रेल यात्री बहिष्कार करेंगे । साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने