राम मंदिर पर विवादित बयान देने के मामले में नायब तहसीलदार निलंबित,कर्मचारियों में मचा हड़कंप

राम मंदिर पर विवादित बयान देने के मामले में नायब तहसीलदार निलंबित,कर्मचारियों में मचा हड़कंप

गाजीपुर । सेवराई में राम मंदिर पर विवादित बयान देने के मामले में जिलाधिकारी नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर को निलंबित कर दिया है। निलंबन की सूचना मिलते ही संबंधित कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।बता दें कि सेवराई तहसील के नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर ने राम मंदिर और पूजा करने वाले लोगों पर विवादित टिप्पणी की थी।

सेवराई में पदभार संभालने के साथ ही हिम्मत बहादुर का विवादों से गहरा नाता रहा है। इससे पूर्व में भी सेवराई तहसीलदार अमित शेखर की आवास का ताला तोड़ने के मामले में उन पर एसडीएम ने प्रशासनिक कार्रवाई की थी। इस बार राम मंदिर को दुकानदारी बताने वाले नायब तहसीलदार पर शासन की गाज गिर गई है।

शुरू से ही विवादों से घिरे रहे हिम्मत बहादुर
चंदौली जनपद से कानूनगो से नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत होकर सेवराई तहसील में आए हिम्मत बहादुर शुरू से ही विवादों से घिरे रहे हैं। बीते 29 दिसंबर को सरकारी आवास को लेकर उन्होंने तहसीलदार अमित शेखर के आवास के एक कमरे का ताला तोड़ दिया था। साथ ही उन्होंने तहसीलदार के साथ अभद्रता भी की थी। जिसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने शासन को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया था।

इसी बीच शासन की विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा व जिले के नोडल अधिकारी निरीक्षण के दौरान कामाख्या धाम मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गए हुए थे। उनके साथ नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर भी गए हुए थे। पूजा से लौटने के बाद उन्होंने तहसील परिसर में लोगों के बीच विवादित बयान देते हुए मंदिर में पूजा करने वाले लोगों को बेवकूफ बताया और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को दुकानदारी कहा था।

वायरल वीडियो पर जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद डीएम ने नायब तहसीलदार का शासन को रिपोर्ट भेजने के साथ ही तबादला सीलिंग कलेक्ट्रेट मुख्यालय कर दिया था। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि उनकी रिपोर्ट पर शासन ने नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर को निलंबित कर दिया है। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने