असलहा दिखाकर मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार तीन बदमाश एक युवक से टकराकर गिरा, दो पकड़े गए

असलहा दिखाकर मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार तीन बदमाश एक युवक से टकराकर गिरा, दो पकड़े गए

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर के पास से असलहा दिखाकर मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार तीन बदमाश एक युवक से टकराकर गिर गए। ग्रामीणों ने बदमाशों में से दो को पकड़ लिया।

जिस युवक से टकराए थे वह घायल हो गया।

खानपुर में एक राहगीर की तीन बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छीनकर बाइक से भागने लगे, जैसे ही मां दुर्गा जी स्कूल सिद्धीकपुर के आगे पहुंचे वहां बदमाशों की बाइक असंतुलित होकर के सिद्धीकपुर निवासी अमिर यादव के 25 वर्षीय बेटे मुकेश यादव से टकरा गई। इस दौरान बदमाश बाइक समेत गिर गए और मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

हालांकि घटना के बाद ग्रामीण पीछा कर रहे थे जिसमें दो बदमाश पकड़े गए। दोनों प्यारेपुर थाना गौराबादशाहपुर गांव के निवासी बताए गए। उनकी बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। घायल मुकेश को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एसआई रामअवध यादव ने बताया कि असलहा बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। कुछ बदमाश फरार हो गए हैं। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने