रात के अंधेरे में प्रेमिका से प्रेमी का मिलना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने दिया तालिबानी सजा

रात के अंधेरे में प्रेमिका से प्रेमी का मिलना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने दिया तालिबानी सजा

मुज्जफरनगर। जिले मे एक प्रेमी को रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलना इतना महंगा पड़ गया कि लोगों ने उसे पोल में बांधकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब जाकर उस आशिक की जान बच पाई।

अब उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला गायघाट थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में गायघाट थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का 22 वर्षीय युवक का गायघाट थाना क्षेत्र के एक दुसरे गांव की लडकी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की फोन पर जमकर बातें होती थी। मौका मिलने पर वे लोगों की नजरों से खुद को बचते बचाते एक दुसरे से छिप-छिपकर मिला भी करते थे। शुक्रवार की रात युवक फिर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। लेकिन कहते हैं न कि हर बार तकदीर साथ नहीं देती है। शुक्रवार की रात प्रेमिका के घर वालों को इस बात की भनक लग गई। फिर क्या था, युवक जैसे ही प्रेमिका के घर में घुसा वैसे ही परिजनों और ग्रामीणों ने उसे चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया। फिर उस भीड़ ने पहले उसकी जमकर धुनाई की और फिर उसे बिजली के एक खंभे से बांध दिया। खंभे में बांधने के बाद भी उस युवक की पिटाई होती रही।

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
इतना ही नहीं फिर कुछ ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी की जान बचाते हुए उसे अपने साथ ले गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने