जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के दिलावरपुर में रविवार की सुबह नहाते समय गैस वाले गीजर लगे बाथरूम में ऑक्सीजन की कमी के चलते दम घुटने से एक विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मायके वालों ने घटना के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई आरोप ससुराल पक्ष पर नहीं लगाया है।
परिजन उसे लेकर तुरंत चिकित्सक के पास पहुंचे। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ससुराल वालों ने इसकी सूचना मायके वालों को दी। प्रयागराज के बाई का बाग मुहल्ले से मायके वाले पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के पिता प्रदीप जायसवाल का कहना है कि उन्होंने तीन साल पहले बेटी का विवाह किया था। वह हमेशा ससुराल वालों से खुश रहती थी। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ससुर छोटे लाल जायसवाल की तरफ से घटना की सूचना दी गई है लेकिन कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें