रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरे हाईवोल्टेज विद्युत तार से मांझे में करंट उतरने के कारण किशोर झुलसा,हालत चिंताजनक

रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरे हाईवोल्टेज विद्युत तार से मांझे में करंट उतरने के कारण किशोर झुलसा,हालत चिंताजनक

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर में रविवार को पतंग उड़ाते समय मांझा के करंट के संपर्क में आने से एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण चिकित्साधिकारी ने प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया।

नेहाल अहमद (15) पुत्र मुन्ना सुबह मकर संक्रांति पर रेलवे ट्रैक के निकट पतंग उड़ा रहा था। पतंग उड़ाने के दौरान उसकी पतंग रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरे हाईवोल्टेज विद्युत तार में फंस गई। वह उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगा। इस दौरान मांझे में करंट उतरने के कारण वह झुलस गया।

उसके ट्रैक पर गिरने की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने बताया कि नेहाल करीब 70 प्रतिशत झुलस गया था। हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए मेडिकल कालेज प्रयागराज रेफर कर दिया। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने