हरिद्वार । प्रेमी के साथ मिलकर ट्रेवेल्स कारोबारी पति की हत्या करने की कोशिश करने के मामले में फरार चल रहे पांच हजार की इनामी आरोपी पत्नी को रानीपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया है. सप्ताहभर पहले उसके प्रेमी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. महिला को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 अप्रैल माह में ट्रेवेल्स कारोबारी अशोक कुमार गुप्ता निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया. जिसमें बताया उनके यहां नौकरी करने वाले विवेक विश्नोई उर्फ रवि निवासी गली नंबर ए-9 सुभाष नगर ज्वालापुर पत्नी प्रगति गुप्ता से नजदीकियां बढ़ाने के बाद अशोक को रास्ते से हटाने के लिए दूध में नशे की दवाई मिलाकर देने के बाद कार में बैठाकर चेकअप के बहाने ले गए थे. पथरी रौ पुल से गढ़मीरपुर की तरफ ले जाकर विवेक और प्रगति ने दुपट्टा गले में डालकर घोटने का प्रयास किया.
दोनों आरोपियों के हाथ न आने पर एसएसपी अजय सिंह की ओर से गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया. आरोपी विवेक विश्नोई उर्फ रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि सुमननगर चौकी प्रभारी इंद्र सिंह गडिया, महेंद्र तोमर, सुरजीत कौर को गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश भेजा गया. शनिवार शाम प्रगति गुप्ता निवासी शेर खां सराय नियर सैंट मैरी जिला संभल उत्तर प्रदेश को अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया गया. आज टीम उसे लेकर हरिद्वार पहुंची.
तमंचे के साथ गिरफ्तार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में तमंचा लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमता हुआ बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात औद्योगिक चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक तमंचा लेकर घूम रहा है. तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवर ने बताया बुद्धन कुमार निवासी ग्राम सिरसी थाना समयागढ़ जिला पटना बिहार एवं हाल फीरोज का मकान जमालपुर खुर्द रानीपुर को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है. साभार ईटीवी।
![]() |
|
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें