गाजियाबाद । जनपद के कविनगर थाने से 100 मीटर दूर एक कोठी में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। नंदग्राम के सेवानगर की रहने वाली महिला ने एक डीलर से 10 दिन पहले ही कोठी को किराये पर लिया था और दो दिन पहले ही देह व्यापार शुरू किया। पुलिस ने गिरोह की सरगना महिला, दो युवतियां और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कपड़े, हुक्का और आपत्तिजनक सामग्री समेत मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कोठी में देह व्यापार किया जा रहा है तो उन्होंने मौके पर टीम के साथ जाकर छापा मारा। वहां पर तीन महिलाएं और दो पुरुष मिले। गिरोह की सरगना नंदग्राम के सेवानगर निवासी राधिका है जो व्हाट्सएप के जरिए देह व्यापार को संचालित कर रही थी।
इनके अलावा प्रताप विहार और दिल्ली निवासी दो महिला और दो ग्राहक छपरौला निवासी आशु और तुराबनगर निवासी अनमोल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में राधिका ने बताया कि उसका पति दिल्ली में कपड़े का कारोबार करता है। वह खुद ऑन डिमांड देह व्यापार के लिए जाती है। ज्यादा पैसे कमाने के लिए युवतियों से संपर्क कर उसने गिरोह बनाकर कोठी को किराये पर लेकर देह व्यापार शुरू कर दिया।
परिवार के साथ रहने की बात कहकर ली थी कोठी
पूछताछ में राधिका ने बताया कि उसने एक प्रॉपर्टी डीलर के जरिये कोठी को 20 हजार रुपये महीने पर परिवार के साथ रहने की बात कहकर किराये पर ली थी। कोठी के मालिक बाहर रहते हैं। कोठी काफी समय से बंद है। इससे किसी को शक न हो इसलिए इस हालत में कोठी को किराये पर लिया।
व्हाट्सएप पर भेजी जा रही थीं फोटो
गिरोह की सरगना राधिका वाट्सएप के जरिये देह व्यापार को संचालित कर रही थी। व्हाट्सएप पर युवतियों की फोटो ग्राहकों को भेजकर एडवांस बुकिंग करती है। इसके लिए पेटीएम के जरिये एडवांस रुपये भी ले रही थी। पुलिस को राधिका के मोबाइल से पिछले दो दिन की करीब 20 हजार रुपये ट्रांजेक्शन मिली है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें