पुलिस अधीक्षक ने जिले के सातों सर्किल के सीओ को दिया निर्देश,प्रतिदिन दो से तीन हिस्ट्रीशीटरों की खोलेंगे हिस्ट्रीशीट

पुलिस अधीक्षक ने जिले के सातों सर्किल के सीओ को दिया निर्देश,प्रतिदिन दो से तीन हिस्ट्रीशीटरों की खोलेंगे हिस्ट्रीशीट

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक सीओ को भी निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन कम से दो से तीन हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएं। जनपद में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा की तरफ से पहल की जा रही है।

जिले में 1344 हिस्ट्रीशीटर हैं। जिनके ऊपर गैंगस्टर से लेकर विभिन्न मामले दर्ज हैं। इसमें पूर्व की आपराधिक घटनाओं में शामिल व मुकदमों को देखते हुए बदमाशों का नाम हिस्ट्रीशीटर में डाला जाता है। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि जेल से छूटने वाले बदमाशों के यहां दबिश दी जाए। व्यवसाय के बिना इनके आया का स्रोत क्या है। इनकी आमदनी का जरिया क्या है। संदिग्धों को चिह्नित किया जाए, जिससे किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था न बिगड़े। इसको देखते हुए जिले के सात सर्किल सदर, नगर, बदलापुर, मड़ियाहूं, मछलीशहर, केराकत, शाहगंज के क्षेत्राधिकारियों को विशेष निर्देश दिया गया है, वह अपने क्षेत्रों में अपराधियों को अपराध न करने दें।

जिनका आपराधिक इतिहास रहा है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिदिन दो से तीन हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट खोलेंगे। साभार ए.यू।

एसपी जौनपुर, अजय पाल शर्मा

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने