सब-वे निर्माण कार्य के चलते इस रेलवे रूट पर 11 फरवरी तक कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

सब-वे निर्माण कार्य के चलते इस रेलवे रूट पर 11 फरवरी तक कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

वाराणसी। रेलवे ट्रेनों को सुगमता और समयबद्ध तरीके से चलाने के साथ-साथ ट्रैक से जुड़े समपार और सब-वे के निर्माण में भी तेजी से कार्य कर रहा है. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार यार्ड में समपार संख्या-20 'बी' के स्थान पर सीमित ऊँचाई के सब-वे का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

इस कार्य के लिए 08 से 11 फरवरी, 2023 तक इस रूट पर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक रहेगा. जिसके कारण यहां से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूल करने का फैसला लिया गया है. हम यहां उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं, जो 8 फरवरी से 11 फरवरी तक प्रभावित रहेंगी.

यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल:
> भटनी से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

> आजमगढ़ एवं वाराणसी सिटी से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05427/05428 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी.

> बलिया एवं प्रयागराज रामबाग से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05169/05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ियाँ निरस्त रहेंगी.

इन ट्रेनों का होगा रूट डायवर्ट:
> छपरा से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09066 छपरा-सूरत अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा-गाजीपुर सिटी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी.

> आनन्द विहार टर्मिनस से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या-वाराणसी जं.-औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

> अहमदाबाद से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.

> लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जंघई-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.

> दुर्ग से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.

> लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलिपुत्र-परमानन्दपुर-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

इन ट्रेनों का होगा शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन:
> प्रयागराज रामबाग से 09 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी बनारस स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जायेगी.

> मऊ से 09 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी बनारस स्टेशन से चलाई जायेगी

इन ट्रेनों को किया जाएगा रि-शिड्यूल:
> गाजीपुर सिटी से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 75 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

> वाराणसी सिटी से 09 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

> बलिया से 09 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी बलिया से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

> दुर्ग से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस उत्तर रेलवे से 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. साभार आज तक।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने