स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी ना होने से नाराज धर्म रक्षा आंदोलन संगठन ने किया धरना प्रदर्शन

स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी ना होने से नाराज धर्म रक्षा आंदोलन संगठन ने किया धरना प्रदर्शन

जौनपुर। धर्म रक्षा आंदोलन संगठन ने सपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया।

चेतापनी दी है कि गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि विगत कई दिनों से वह लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। सस्ती राजनीति करने के उद्देश्य से उन्होंने हिन्दूओं के धार्मिक ग्रन्थ श्री रामचरित मानस को अपमानित करने का रास्ता चुना।

धर्म रक्षा आन्दोलन के संचालक चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि स्वामी प्रसाद ने श्री रामचरित मानस को प्रतिबन्धित करने का आह्वान किया है। उन्होंने इस ग्रन्थ को नफरती बताया है। उनके आह्वान से प्रेरित होकर उनके समर्थकों ने श्री रामचरित मानस की प्रतियां जलाने का अक्षम्य अपराध किया है, जिससे देश के करोड़ों हिन्दूओं की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ लखनऊ के पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है जिसमें पांच लोगों की गिरफ्तारी हो गयी है लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य सहित कुछ लोगों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई। इसको लेकर बीते एक फरवरी को जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर मंगलवार को धरना दिया गया। यह अभियान स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी तक अनवरत जारी रहेगा। इस मौके पर अंकित श्रीवास्तव, अतुल शुक्ला, दिनेश चंद्र सिंह एडवोकेट, विजय बहादुर सिंह, विकास पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, राम नगीना यादव, अमरेश मौर्य, शीतला प्रसाद पांडेय, योगेश द्विवेदी, गिरधारी लाल यादव, हरीश चंद्र पांडेय, सुरेश अन्य रहे।

अहिप ने किया आन्दोलन का समर्थन

जौनपुर। धर्म रक्षा आंदोलन के धरना प्रदर्शन का समर्थन करते अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने सरकार को चेताया है कि रामचरित मानस पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को तत्काल गिफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि धर्म रक्षा आंदोलन में उनका संगठन जन बल के साथ रहेगा। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से रमेश वशिष्ठ, राकेश श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश तिवारी, नागेंद्र सिंह अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने