ग्रेटर नोएडा । बिसरख पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। इस मामले में प्रेमिका, उसके भाई, माता-पिता और मामा को गिरफ्तार किया गया है। मृतक और युवती के बीच 7 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
प्रेमिका ने करीब आठ महीने पहले अपने परिवार के साथ मिलकर घर बुलाकर प्रेमी की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को चिपियाना बुजुर्ग गांव के पास तालाब में फेंक दिया था। एक सप्ताह पहले पुलिस को तालाब से एक कंकाल मिला था। इसके बाद मामले से पर्दा उठा।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि हरदोई निवासी 26 वर्षीय रंजीत हैबतपुर गांव में किराये पर रहता था। वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सोसाइटी में कपड़े प्रेस करने का काम करता था। रंजीत 13 जून 2022 को घर से लापता हो गया। रंजीत के भाई गुड्डू ने बिसरख कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद से पुलिस रंजीत की तलाश में जुटी थी।
पुलिस को 26 जनवरी को सूचना मिली कि चिपियाना गांव के समीप तालाब में एक कंकाल पड़ा है। पुलिस ने कंकाल बरामद कर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया। पुलिस की छानबीन और रंजीत के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने पर पता चला कि उसके एक युवती से संबंध थे।
पुलिस ने युवती और उसके परिवार के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो रंजीत की हत्या का खुलासा हुआ। रंजीत की प्रेमिका और उसके परिवार से पूछताछ के बाद तालाब से रंजीत के कपड़े, बेल्ट और चाबी बरामद हुई। इनसे परिजनों ने कंकाल की पहचान रंजीत के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड में शामिल रंजीत की प्रेमिका नेहा, उसके भाई शुभम, मां बीना, पिता राम बाबू और मामा मनीष को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने गुनाह कबूल किया है।
मामा-भांजे ने तालाब में फेंका शव : बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि आरोपियों ने नेहा के मामा को भी इस घटना में शामिल किया। शुभम अपने मामा मनीष के साथ रंजीत के शव को बाइक पर लेकर चिपियाना गांव के समीप तालाब में फेंकने पहुंचा था।
प्रेमिका ने पुलिस को किया गुमराह : पुलिस ने रंजीत के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो अंतिम कॉल नेहा को की गई थी। पुलिस ने नेहा और उसके परिवार से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि रंजीत अपने गांव गया है। रंजीत ने उन्हें बताया था कि उसके पिता की मृत्यु हो गई है। इसके चलते वह अपने गांव जा रहा है, जबकि रंजीत के पिता जिंदा हैं।
7 साल पहले मिस कॉल से हुई थी दोस्ती : पुलिस के मुताबिक, सात साल पहले रंजीत और नेहा के बीच दोस्ती हुई थी। नेहा के फोन पर एक मिस कॉल आई थी। इस नंबर पर नेहा ने कॉल की तो उसकी रंजीत से बातचीत शुरू हुई और दोनों के बीच दोस्ती हुई। इसके बाद बात प्रेम प्रसंग तक पहुंच गई थी।
मारपीट भी कर चुके थे आरोपी
रंजीत धोबी जाति से था, जबकि उसकी प्रेमिका स्वर्ण जाति की है। इसके चलते प्रेमिका के परिवार के लोग रंजीत से रिश्ता नहीं जोड़ना चाहते थे। इसको लेकर काफी मनमुटाव चल रहा था। शादी का दबाव बनाने पर घटना से एक महीने पहले नेहा के परिवार के लोगों ने रंजीत के साथ मारपीट भी की थी।
वीडियो वायरल करने पर साजिश रची
पुलिस के मुताबिक, रंजीत ने नेहा के कुछ आपत्तिजनक वीडियो उसके भाई शुभम के मोबाइल पर भेज दिए थे। वह नेहा से शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन परिवार के लोग इसके लिए राजी नहीं थे। नेहा के आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर परिवार के लोगों ने रंजीत की हत्या की साजिश रची। योजना के मुताबिक, 13 जून को नेहा ने रंजीत को फोन कर अपने घर बुलाया था। प्रेमिका के फोन करने पर रंजीत शाम को बाइक पर सवार होकर नेहा के बमहेटा स्थिति घर पहुंचा था। जहां देर रात को नेहा के परिवार के लोगों ने मिलकर रंजीत की गला दबाकर हत्या की थी। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें