वायरल पोस्ट। कुछ लोग इतनी जल्दबाजी में होते हैं अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं इसी तरह का एक वीडियो आज हमें ट्विटर पर दिखाई दिया. जिसमें एक बाइक सवार ने जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक को पार करने की गलती कर दी.
जैसे ही वह रेलवे ट्रैक पर पहुंचा एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और उसके बाद जो हुआ वह देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो को भी ट्विटर अकाउंट @wpeoplesurvive से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 62 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 1300 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं.
फाटक बंद होने के बावजूद पार कर रहा था रेलवे ट्रैक
आपने कई बार देखा होगा कि रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद भी कई लोग फाटक के नीचे से रेलवे ट्रैक को क्रॉस करते हैं जो कई बार हादसों का कारण बन जाते हैं. वीडियो में नजर आ रहे इस बाइक सवार ने भी कुछ ऐसा ही किया. ट्रेन आने से पहले ही रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया था. कुछ लोग फाटक के नीचे से निकलकर रेलवे ट्रैक को पार करते देखे जा सकते हैं.
इसमें एक बाइक सवार भी था. उसे न जाने किस बात की जल्द थी कि उसने भी अपनी बाइक को फाटक के नीचे से निकाला और ट्रैक पर जाने लगा. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन वहां आ गई. गनीमत ये रही कि जैसे ही उसकी बाइक ट्रैक के पास पहुंची वह बाइक से कूद गया लेकिन तब तक ट्रेन उसकी बाइक के टकरा गई जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और शख्स ट्रैक के पास ही गिर गया. गिरने के बाद शख्स को एक दम से उठकर रेलवे ट्रैक से वापस लौटते देखा जा सकता है. चलते वक्त वह थोड़ा सा लंगड़ाता नजर आ रहा है जिससे पता चलता है कि ट्रेन की चपेट में आकर या रेलवे ट्रैक पर पड़े पत्थरों पर गिरने की वजह से उसे कुछ चोटें आई गई. लेकिन वीडियो में वह बुरी तरह से घबराया हुआ नजर आ रहा है. साभार सीएन।
देखिए विडियो 👇
https://twitter.com/wpeoplesurvive/status/1621955082190479360?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें