आजमगढ़ । मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में बीएड की परीक्षा देकर वापस आ रही छात्रा पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। जिले के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के कुंवा डिग्री कॉलेज में छात्रा नेहा पांडेय( 22 ) बीएड की परीक्षा देने बाइक से अपने भाई आदित्य पांडेय के साथ गई थी।
परीक्षा देकर छात्रा अपने भाई के साथ बाइक से वापस आ रही थी। भाई-बहन जैसे ही मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के इटैली बाजार पहुंचे ही थी की इसी बीच पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने छात्रा और उसके भाई पर लोहे की राड और चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया।
आरोपियों के हमले से नेहा पांडेय और भाई को गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़ कर जमकर पिटाई भी की।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा और उसके भाई को इलाज के लिए मेंहनाजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुरानी रंजिश में किया हमला
मेंहनाजपुर थाने के प्रभारी एसएन यादव ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने हमला किया। दोनों पक्षों का काफी दिनों से विवाद चल रहा है।
आरोपी सुलह समझौते के लिए लगातार दवाब बना रहे थे। बात न मानने पर यह हमला किया गया है। छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं। छात्रा और भाई का इलाज चल रहा है। इस मामले में एक आरोपी रीतेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है जबकि फरार आकाशू यादव की तलाश की जा रही है, जल्द ही इसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपी गिरफ्तार
बीएड की छात्रा पर जानलेवा हमले के आरोपी रितेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और लोहे की रॉड को बरामद कर लिया गया है। फरार दूसरे आरोपी आकाशु यादव की तलाश की जा रही है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें