प्रेम संबंधों के चलते कलयुगी मां ने 12 साल के बेटे की प्रेमी देवर के साथ मिलकर कर दी हत्या

प्रेम संबंधों के चलते कलयुगी मां ने 12 साल के बेटे की प्रेमी देवर के साथ मिलकर कर दी हत्या

शिकोहाबाद । जनपद में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां प्रेम संबंधों के चलते कलयुगी मां ने 12 साल के बेटे की हत्या कर दी.

दरअसल, शिकोहाबाद के मोहल्ला रुकनपुर में रहने वाली फरजाना के अपने देवर फरमान से प्रेम संबंध थे. जब इसका पता उसके 12 वर्षीय बेटे जीशान को लगा तो वह रोक टोक करने लगा इस बात से जीशान की मां फरजाना परेशान होने लगी. तभी फरजाना और फरमान ने मिलकर 12 साल के लड़के की हत्या कर दी और उसके शव को नहर में फेंक दिया. इसके बाद 12 साल के जीशान का शव 5 दिन बाद नहर से बरामद हुआ.

पुलिस फरजाना और फरमान को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने बताया कि बच्चे की हत्या करके शव नहर में फेंक दिया. पुलिस लगातार 5 दिन से बच्चे के शव की तलाश कर रही थी. फिरोजाबाद में भी कई नहरों में देखा गया लेकिन बच्चा नहीं मिला फिर इटावा के पास एक गांव से नहर निकल रही थी वहां बच्चे का शव पुलिस को मिला, जिसे पुलिस फिरोजाबाद लेकर आई.

क्या है पूरा मामला?
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के रुकनपुर में एक बच्चे के अपहरण का मुकदमा उसके पिता द्वारा लिखवाया गया था. जब इसमें टीम गठित करके जांच की गई तो अपहरण करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक बच्चे का चाचा निकला, लेकिन जब उससे पूछताछ की गई तो कहानी और कुछ निकली. बच्चे के चाचा आरोपी फरमान ने बताया कि उसके उसकी भाभी फरजाना से प्रेम संबंध थे और वह प्रेम संबंध में बाधा बन रहा था. उसने और बच्चे की मां ने दोनों ने प्लान किया और बच्चे की हत्या की और फिर बच्चे के चाचा फरमान ने उसे नहर में फेंक दिया दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है. साभार एबीपी न्यूज।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने