पुलिस ने मोहाली में मुठभेड़ के बाद उंगली काटने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मोहाली में मुठभेड़ के बाद उंगली काटने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

मोहाली। पंजाब पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने मोहाली में मुठभेड़ के बाद उंगली काटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिसका इलाज कराया जा रहा है.

आरोपी का कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें देखा गया कि उक्त बदमाशों ने एक युवक की तेजधार हथियार से हाथ की उंगलियां काट दी थीं.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की लंबे समय से तलाश की जा रही थी. मोहाली पुलिस को शनिवार को बदमाशों की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर गैंगस्टरों का पीछा किया गया. पटियाला के शंभु बॉर्डर के पास बदमाशों ने अपनी गाड़ी रोक दी और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की. इसमें एक गैंगस्टर गौरव उर्फ गोरी के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर गया. जबकि दूसरा बदमाश तरुण को भी आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया.

भूप्पी गैंग से कनेक्शन
मोहाली पुलिस ने बताया कि दोनों गैंगेस्टर भूप्पी गैंग से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि हरदीप नामक शख्स की उंगलियां काटने के मामले में गौरव मुख्य आरोपी है. हरदीप की 8 फरवरी को बदमाशों ने उंगलियां काट दी थी. इसके बाद उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था. हरदीप ने इस मामले में मोहाली के फेज-1 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी.

पुलिस के मुताबिक, गौरी के भाई की कुछ समय पहले हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर गौरी को शक था कि हरदीप का इसमें हाथ था. इसके चलते उन्होंने हरदीप को सबक सिखाने के लिए उसकी उंगलियां काट दी. हरदीप का इलाज पीजीआई में चल रहा है, जहां उसकी दो उंगलियां जोड़ दी गई हैं. साभार डीएनए।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने