पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के एक इनामी समेत छह अन्तरजनपदीय गो-तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के एक इनामी समेत छह अन्तरजनपदीय गो-तस्करों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। जनपद पुलिस ने शुक्रवार की मध्य रात्रि के बाद मुठभेड़ में 25 हजार के एक इनामी समेत छह अन्तरजनपदीय गो-तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से चली गोली में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया।

जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने एक देशी तमन्चा , एक ट्रक , 4 गोवंश, एक कार, पांच मोबाइल बरामद किया। खेतासराय, शाहगंज व स्वाट के साथ साथ सर्विलांस की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की है।

मौजूदा समय में जिले में अपराधियों को पकड़ने की इंस्पेक्टरों में होड़ सी मची है। हर रोज मुठभेड़ हो रही है। बदमाशों की खोजबीन में शुक्रवार की रात हमराहियों के साथ निकले थानाध्यक्ष खेतासराय यजुवेंद्र कुमार सिंह आजाद नगर पुलिया पर मौजूद थे। इस बीच

प्रभारी निरीक्षक शाहगंज सदानंद राय मय हमराह पहुंच गए। दोनों लोग आपस में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे कि स्वाट व सर्विलांस टीम के प्रभारी रामजनम यादव ने सूचना दी कि जौनपुर की तरफ से गोतस्कर एक ट्रक से गोवंश लादकर जा रहे है। उसके आगे आगे एवं एक ब्रेजा कार है। सूचना पर थानाध्यक्ष खेतासराय व इंस्पेक्टर शाहगंज सुम्बुलपुर मोड़ कलवरिया पोखरा के पास गोतस्करो की ब्रेजा एवं ट्रक को रोकने का प्रयास किए। गोतस्करो ने पुलिस पर फायर किया। गोली थानाध्यक्ष खेतासराय के पहने बीपी जैकेट में जा लगी जिस पर थानाध्यक्ष खेताराय ने भी फायर किया। एसओ की गोली एक गो-तस्कर के पैर में जा लगी। वह घायल होकर गिर पड़ा। साथ में मौजूद पांच गो-तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर छिप गए। पुलिस टीम ने घेरा बन्दी करते हुए भोर में तीन बजे तक सभी पांचो गो-तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तो के विरुद्ध जनपद आजमगढ, सुल्तानपुर व प्रतापगढ में आपराधिक मुकदमें है। उधर पुलिस की गोली से घायल गो-तस्कर आसिफ पुत्र शौकत निवासी हंसनाडीह थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

गिरफ्तार गो-तस्कर

आसिफ पुत्र शौकत निवासी हंसनाडीह थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़।

इकबाल अहमद पुत्र कासिम अंसारी निवासी बारीखुर्द थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़

रईस अहमद पुत्र स्व0 इम्तियाज अहमद निवासी कौरा गहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़

नौसाद अहमद पुत्र मून्नू अहमद निवासी सोफीपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़

मो. दानिश पुत्र नूरनैन निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़

मो. बेलाल पुत्र अनवर निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने