सांगली । जिले में 17 साल की बांग्लादेशी किशोरी के साथ कथित रूप से बलात्कार करने और तमाम बहानों से उससे सात लाख रुपये एंठने के आरोप में पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है।
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपी पुलिसकर्मी विश्रामबाग थाने में तैनात है। अधिकारी ने बताया कि किशोरी बांग्लादेश की रहने वाली है और फिलहाल सांगली की झुग्गी-बस्ती में रहती थी।
अधिकारी ने बताया, ''घटना जनवरी की है। कांस्टेबल ने उसकी झुग्गी में घुसकर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। उसने देह व्यापार करने देने के एवज में किशोरी से दो लाख रुपये वसूले। कांस्टेबल ने बार-बार उसका यौन उत्पीड़न किया।'' पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। साभार आईबीसी 24.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें