रामनरेश प्रजापति
जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र में एक गरीब परिवार के घर पर चला बुलडोजर । जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर गरीब और पात्र व्यक्ति को आवास दिलाने का दावा करते हैं वहीं दूसरी तरफ शाहगंज तहसील प्रशासन गरीबों का आशियाना उजड़ने पर तुला हुआ है। सरपतहाँ थाना क्षेत्र के डड़वा गांव निवासी राम लुटावन मौर्य की बहु ने तहसील प्रशासन पर रिश्वत लेकर बुलडोजर से घर गिराने का आरोप लगाया है। लेखपाल फुन्नन का 20000 रुपए का रिश्वत लेने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।महिला का आरोप है कि नायब तहसीलदार अमित सिंह बिना किसी सूचना के घर पर पहुंचकर बुलडोजर से घर गिरवा दिए।
कानूनगो का वायरल ऑडियो हुआ है वायरल, जिसमें महिला का कानूनगो का बात स्पष्ट सुनाई दे रहा है।
उक्त महीना का कहना है कि यह हमारी आबादी की जमीन है जहां पर हम 32 साल से अधिक से रह रहे हैं और जिस समय हमारे घर पर बुलडोजर चलाया गया हमारे घर पर कोई गार्जियन नहीं था सिर्फ महिलाएं थी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन इस मामले पर किस तरह की जांच कर कार्रवाई करता है।
![]() |
कानूनगो फुल्लन एवं प्रीति मौर्या, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें