आजमगढ़। आजादी के 75 वें महोत्सव के क्रम में संत निरंकारी मिशन की ओर से मिशन प्रमुख सतगुरु सुदीक्षा महाराज के आदेश पर 26 फरवरी को प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत सफाई अभियान ब्रांच बसेरवां के द्वारा साफ सफाई का अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुखी मालती देवी बरसेरवां और दीनानाथ मुखी कलीचाबाद ने कहा कि स्वच्छ जल स्वच्छ मन ही समाज को अच्छा संदेश देते हैं। उन्होंने बताया कि सफाई
अभियान स्थान गोसाईगंज बाजार के समीप बाबा दिनेश नाथ मंदिर एवं तालाबकी साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इसमें दुलारी गिरी ग्राम प्रधान, उमाशंकर गिरी मंदिर के पुजारी, प्रमोद कुमार यादव संचालक बरसेरवां रामचंद्र, राजा राम, आशीष, मुन्नीलाल, गीता, सुनीता, किरण, मीरा, ममता, पुष्पा आदि लोग उपस्थित थे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें