आजमगढ़ । जिले के एसपी अनुराग आर्य ने आवास आवंटन के दौरान गोली मारकर हत्या के मामले में फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है7 जिले में 24 जनवरी को मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में पंचायत भवन में आवास आवंटन को लेकर ग्राम पंचायत सचिव प्रदीप कुमार द्वारा आयोजित खुली बैठक में शिवशंकर सिंह उर्फ घुरे सिंह (पूर्व प्रधान मेहनाजपुर), जितेंद्र यादव निवासी औंडिहार, थाना सैदपुर, गाजीपुर, बबन सिंह उर्फ विजय सिंह व सोनू सिंह निवासी औंडिहार कला महमूदपुर गाजीपुर द्वारा अपात्रों को आवास आवंटन कराने का दबाव बनाया गया। जिसका विरोध प्रदीप सिंह इत्यादि द्वारा करने पर राइफल से फायरिंग की गई। जिसमें प्रदीप सिंह उर्फ भीम सिंह व सवेन्दू सिंह उर्फ मुन्ना की जांघ में गोली लग गई। तथा हिमांशु सिंह की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी। इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सोनू सिंह की तलाश कर रही पुलिस
इस मामले में पीड़ितों की तहरीर पर मेंहनाजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले के आरोपी सोनू सिंह अभी तक फरार चल रहे हैं। आरोपी सोनू सिंह की गिरफ्तारी के लिए जिले के एसपी अनुराग आर्य ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
एसपी, आजमगढ़, अनुराग आर्य |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें