लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार से होने वाले ग्लोब इन्वेस्टर्स समिट में जिले के 70 उद्योगपतियों को बुलावा मिला है। इन लोगों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 25 करोड़ से चार हजार करोड़ तक पूंजी लगाने वाले लोग शामिल हैं।
जौनपुर में अब तक कुल 115 उद्योगपतियों से 9 हजार करोड़ इन्वेस्ट प्रस्ताव मिले हैं। सर्वाधिक इन्वेस्ट साढ़े चार हजार करोड़ रुपये का ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में प्रस्ताव है। जिला प्रशासन ने उद्यमियों के लिए अभी तक 11 सौ एकड़ जमीन का चिन्हाकंन किया है।
जिले के मूल निवासी और विभिन्न प्रदेशों में फैले कुल 115 प्रमुख उद्योगपतियों ने विकास के क्षेत्र में काफी रूचि दिखायी है। ग्लोब इन्वेस्टर्स समिट की पूर्व संध्या तक 9000 करोड़ का इन्टेंट जिला उद्योग विभाग को मिल चुका है।
उपायुक्त जिला उद्योग हर्ष प्रताप सिंह के मुताबिक ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में यूनिकान कम्पनी साढ़े हजार करोड़ रुपये की लागत से प्लांट डालने को तैयार है। इनमें प्रमुख रूप से आशा फेबरिक्स, आर्या टे्रडिंग, अमरावती ग्रूप, हुण्डई आटो मोबाइलस, कीर्ति कुंज आटो मोबाइल्स शामिल हैं।
जिले की बदलेगी तस्वीर
जौनपुर। जनपद में बड़े उद्यमियों के आने से जिले की तस्वीर बदलने वाली है। ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में यूनिकान कम्पनी के आने से सहयोगी कम्पनियां भी खुलेंगी और जनपदवासियों को नये रोजगार मिलेंगे। इस कम्पनी ने साढ़े हजार करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने के लिए प्रस्ताव दिया है। इनके अलावा टेक्सटाइल-हैंडलूम, हाउसिंग, एमएसएमई, टूरिज्म, दुग्ध, पशुपालन, फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में उद्योग स्थापन की योजना है। जिला प्रशासन इनका भरपूर मदद को तैयार है।
शाहगंज में सीडा फेज 02 के लिए 1000 एकड़ जमीन चिन्हित
जौनपुर। गत 19 जनवरी को जिले में सम्पन्न हुए इन्वेस्टर्स समिट में उद्यमियों की रुचि देखते हुए जिला प्रशासन ने सीडा फेज-02 के नाम से 1000 एकड़ भूमि का चिन्हाकंन किया है।
इसके अलावा सीडा सतहरिया में जिला प्रशासन की 18 एकड़ में प्लाट है। सबसे बड़े प्लाट के रूप में 57 सौ वर्ग मीटर आवंटित किया गया है। इसके अलावा 100 एकड़ भूमि को खरीदने की प्रक्रिया की जा रही है।
"सीडा सतहरिया में 100 एकड़ जमीन का नोटिफिकेशन हो चुका है। किसानों से जमीन खरीदनी है। प्रमुख सचिव से अनुमति मांगी गयी है। साथ ही शाहगंज में सीडा फेज-02 के नाम से 1000 एकड़ भूमि का अभी तक चिन्हाकंन हुआ है। "
मनीष कुमार वर्मा: जिलाधिकारी जौनपुर
जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ आज
जौनपुर। पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में शुक्रवार को पूर्वान्ह साढ़े 9 बजे से ग्लोब इन्वेस्टर्स समिट के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गयी है। इसमें सहायक प्रबन्धक जय प्रकाश निवेश मित्र एवं निवेश सारथी पोर्टल के सम्बन्ध में जानकारी देंगे।
पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का उद्घाटन उद्बोधन का लखनऊ से सजीव प्रसारण होगा। 12 बजे से डीएम मनीष कुमार वर्मा एमओयू से सम्बन्धित वार्ता करेंगे। 12.30 से 1.30 बजे तक लोकगीत का कार्यक्रम होगा। अपरान्ह 1.30 से प्रश्नोत्तर प्रहर में लोग जानकारी प्राप्त करेंगे। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें