सावधान:सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले जायेंगे सलाखों के पीछे, एसपी ने विशेष टीम किया गठित

सावधान:सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले जायेंगे सलाखों के पीछे, एसपी ने विशेष टीम किया गठित

जौनपुर। जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले या किसी तरह से अपराध को बढ़ावा देने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

यदि व्यक्ति आपत्तिजनक पोस्ट करते पाया गया तो उसपर कार्यवाई होगी।

हाईटेक होती दुनिया में तकनीक का उपयोग काफी बढ़ गया है। पल भर में पैसों के लेन-देन ही नहीं, डिजिटल होती दुनिया में हिंसक घटनाओं के पीछे भी तकनीक के दुरुपयोग की बातें सामने आती रही हैं। साथ ही सामाजिक घटनाओं में लॉ एंड आर्डर भी चुस्त-दुरुस्त रखने की चुनौती है। इन सबको देखते हुए अब जनपद पुलिस भी भविष्य की चुनौतियों से निबटने की तैयारियों में जुटी है। पुलिस अधीक्षक ने इसके लिए टीम बनाते हुए एक इंपेक्टर, दो एसआई व सात सिपाही को लगाया गया है। यह टीम ट्वीटर, फेसबुक, इस्टाग्राम, यूट्यूब चैनलों से लेकर ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए एक इंस्पेक्टर, दो एसआई समेत 10 लोगों की टीम बनाई गई है। इसमें उन पुलिस वालों को लगाया गया है जो सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी रखते हैं। अक्सर देखने में आता है कि आपत्तिजनक पोस्ट से ही विवाद होता है। साभार ए. यू।

एसपी अजय पाल शर्मा, फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने