लड़की दारोगा बनने के बाद पहली बार अपने माता-पिता के पास पहुंची,फिर जो हुआ आप भी सैल्यूट करेंगे- देखें वीडियो

लड़की दारोगा बनने के बाद पहली बार अपने माता-पिता के पास पहुंची,फिर जो हुआ आप भी सैल्यूट करेंगे- देखें वीडियो

अजब गजब। अपने बच्चों की कामयाबी के लिए पैरेंट्स खूब मेहनत करते हैं और जब उसका फल मिलता है तो सबसे ज्यादा खुश भी वहीं होते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की ने दारोगा (Police) बनने के बाद पहली बार अपने माता-पिता के पास पहुंची.

उसे पुलिस की वर्दी में देखकर मां-बाप का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. पिता ने जहां बेटी को खूब आशीर्वाद दिया तो वहीं मां ने उसे देखते ही गले से लगा लिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो (Father – Daughter Viral Video) को खूब पसंद किया जा रहा है और नेटिजन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

पुलिस की वर्दी में माता-पिता से मिली लड़की

वायरल हो रहे इस वीडियो को मोनिका पूनिया (Monika Poonia) ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. वो इस वीडियो के जरिए लोगों को दिखाना चाहती थीं कि पहली बार पुलिस की वर्दी में देखकर उनके माता-पिता की रिएक्शन कैसा था. वीडियो में आप देखेंगे कि मोनिका ट्रेनिंग खत्म कर घर पहुंची हैं. उन्होंने इस बात की घरवालों को बिल्कुल भी खबर ना लगने दी कि वो इस बार वर्दी भी साथ लाई हैं. कुछ देर बाद वो कंप्लीट वर्दी में पहले मां से मिलती हैं और फिर खेत जाकर पिता से मिलती हैं.

देखते ही खुश हो गए माता-पिता

अपनी बेटी को पुलिस की वर्दी में देखकर मां ने मोनिका पूनिया को गले से लगा लिया. वहीं जब पिता की नजर पड़ी तो वो भी हक्के-बक्के रह गए और बेटी को खूब आशीर्वाद दिया. उन्होंने इस दौरान सबको बेटियों को सक्षम बनाने का संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि अपनी बेटी को भी कुछ बनाने के लिए घरों से निकालो.

देखिए विडियो 👇

https://youtu.be/m-FuzoJo_qE

वीडियो को शेयर कर मोनिका ने लिखा है, माता-पिता को मेरा पहला पहला गिफ्ट. दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी में देखकर माता-पिता का पहला रिएक्शन. साभार आईएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने