जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर बाजार में शनिवार की सुबह एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की और शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।
पट्टीनरेंद्रपुर-खुटहन रोड पर डाकखाना के सामने लगे ट्रांसफार्मर के पास लोगों ने एक युवक का शव देखा। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों को हुई तो मौके पर भीड़ जुट गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के साथ ही युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया।
काफी प्रयास के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि युवक का शव मिलने की सूचना मिली है। मौत कैसे हुई है यह पता नहीं चल सका। अभी उसकी पहचान भी नहीं हो सकी है। साभार ए.यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें