रायबरेली। प्रतापगढ़ जिले में रेल लाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है। अंतू, जगेशरगंज, चिलबिला और प्रतापगढ़ में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होना है। इसीलिए 20 से 28 फरवरी तक लखनऊ-बनारस वाया रायबरेली रूट की ज्यादातर रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा।
कम दूरी वाली आठ गाड़ियों को निरस्त किया जाएगा, जबकि लंबी दूरी की पंजाब मेल, नीलांचल समेत कई ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा। इस वजह से आसपास के जिलों में सफर करने वाले लगभग पांच हजार यात्रियों को काफी मुश्किलें होंगी। उन्हें रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ेगा और अधिक किराया देकर सफर करना होगा।
रेलवे ने 20 से 28 फरवरी तक जिन आठ ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है, उनमें लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी, वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी, जौनपुर-रायबरेली एक्सप्रेस, रायबरेली-जौनपुर एक्सप्रेस, बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस, लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम-लखनऊ स्पेशल, लखनऊ-प्रयागराज संगम स्पेशल शामिल है।
इन ट्रेनों के निरस्त होने से लखनऊ, बछरावां, अमेठी, जायस, गौरीगंज, प्रतापगढ़, बनारस समेत अन्य स्टेशनों की यात्रा करने वाले मुसाफिरों को रोडवेज बसों या अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ेगा, क्योंकि लंबी दूरी की दूसरी ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी या फिर समय से नहीं मिल सकेंगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में चल रहे काम को देखते हुए ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
.....
लंबी दूरी की ये गाड़ियां दूसरे रास्तों से चलाएंगे
प्रतापगढ़ में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से हावड़ा और अमृतसर के बीच दौड़ने वाली दोनों दिशाओं की पंजाब मेल को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा। यह गाड़ी अमेठी के बजाए फाफामऊ-ऊंचाहार के रास्ते चलेगी। इस वजह से ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रायबरेली नहीं आ सकेगी। यशवंतपुर से लखनऊ जाने वाली ट्रेन को भी फाफामऊ-ऊंचाहार के रास्ते चलाया जाएगा। जम्मू तवी और पटना के बीच दौड़ने वाली दोनों दिशाओं की अर्चना एक्सप्रेस तथा पुरी से आनंद विहार जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस सुल्तानपुर के रास्ते चलेगी, जिससे ये ट्रेनें यहां नहीं आएंगी। प्रतापगढ़ और भोपाल के बीच फर्राटा भरने वाली ट्रेन रायबरेली तक चलेगी। रायबरेली से प्रतापगढ़ के बीच निरस्त रहेगी। बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को एक घंटे देर से रवाना किया जाएगा।
दिसंबर से निरस्त चल रही हैं चार जोड़ी ट्रेनें
कोहरे की वजह से दिसंबर में निरस्त हुई चार जोड़ी ट्रेनें अभी तक नहीं चल पाई हैं। इन ट्रेनों के मार्च में पटरी पर लौटने की संभावना है। वाराणसी और देहरादून के बीच दौडने वाली जनता एक्सप्रेस, बरेली और प्रयागराज के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन रायबरेली, बछरावां से होकर रोजाना गुजरती थीं, जो निरस्त चल रही है। हफ्ते में दो दिन नई दिल्ली और मालदा टाउन के बीच फर्राटा भरने वाली ट्रेन भी निरस्त है। ये ट्रेन रायबरेली स्टेशन से होकर गुजरती थीं। जिले के ऊंचाहार, डलमऊ, लालगंज से होकर गुजरने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस का संचालन भी रुका हुआ है। प्रयागराज और चंडीगढ़ के बीच फर्राटा भरने वाली यह ट्रेन दिसंबर से निरस्त है। साभार ए.यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें